उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएमयू में नए गेट का नाम अंबेडकर और पटेल के नाम पर रखने की उठी मांग

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बन रहे नए गेट को लेकर विवाद शुरू हो गया है. छात्रों की मांग है कि गेट का नाम सरदार पटेल या डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाए.

एएमयू में नए गेट का नाम अंबेडकर और पटेल पर रखने की उठी मांग
एएमयू में नए गेट का नाम अंबेडकर और पटेल पर रखने की उठी मांग

By

Published : Sep 26, 2020, 9:34 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चुंगी पर बन रहे नए गेट के नामकरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर चुंगी पर नया गेट बनाया जा रहा है. गेट का नाम अंबेडकर और सरदार पटेल या राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर रखने की मांग हो रही है. इसको लेकर एएमयू कुलपति को पत्र लिख कर छात्र मांग कर रहे हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अनूपशहर रोड चुंगी गेट पर बन रहे नए गेट के नामकरण को लेकर विवाद तूल पकड़ रहा है. विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय सिंह ने नए गेट का नाम डॉ. बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल या अशफाक उल्ला खान के नाम पर करने की मांग उठाई है. छात्र अजय सिंह ने कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को इसके लिए पत्र भी लिखा है. पत्र में छात्र ने कहा है कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान के नाम पर नये गेट का नाम रखा जाए, जिससे कि छात्र और लोग उनके स्वतंत्रता संग्राम व स्वतंत्र भारत के निर्माण में किए गए योगदान को याद कर सकें.

छात्र ने यह भी मांग की है कि प्रशासन गेट के दूसरी तरफ स्वतंत्रता सेनानियों और देश के वीर शहीदों के नाम अंकित कराकर उन्हें श्रद्धांजलि दें. यह कार्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को देश प्रेम से ओतप्रोत तो करेगा ही, वहीं सकारात्मक दृष्टिकोण के निर्माण में मील का पत्थर भी साबित होगा. छात्र अजय सिंह ने कहा कि एएमयू इंतजामियां इस पहल को सकारात्मक तौर पर लेकर उचित निर्णय करेगा. वहीं सोशल मीडिया पर गेट के नामकरण को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है. एएमयू के अन्य छात्रों ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है और इस तरह के फैसले यूनिवर्सिटी, कोर्ट व एग्जीक्यूटिव काउंसिल करती है. वहीं अजय सिंह ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर भी गेट का नाम हो सकता है, क्योंकि वह भी स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details