उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: करणी सेना ने की निकिता के दोषियों को फांसी देने की मांग - candle march for nikita in aligarh

यूपी के अलीगढ़ में बुधवार को हरियाणा की निकिता के साथ हुई घटना को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लव जिहाद के लिए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई. वहीं दो मिनट का मौन रखकर बिटिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

न्याय के लिए लगाए नारे.
न्याय के लिए लगाए नारे.

By

Published : Oct 29, 2020, 1:32 PM IST

अलीगढ़:जनपद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने संयुक्त रूप से वल्लभगढ़ में निकिता तोमर की लव जिहाद के कारण की गई हत्या के विरोध जताया. इस दौरान निकिता की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप पार्क में एक कैंडल मार्च का आयोजन भी किया गया. इस दौरान लोगों ने लव जिहाद के दोषियों को फांसी और बिटिया के परिवार को न्याय देने के लिये आवाज उठाई. कैंडल मार्च में दो मिनट का मौन रखकर बिटिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

लव जिहाद के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने का ऐलान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाअध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हरियाणा की सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर एक महीने के अंदर दोषियों को फांसी देनी चाहिए. सीसीटीवी फुटेज में सभी सबूत पुलिस के पास मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और अलीगढ़ की वीरांगना इकाई लव जिहाद को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर किसी भी धर्म के लोग नाम बदलकर लड़कियों से शादी करने का झांसा देकर गलत काम करते हैं. वह ऐसे लोगों को चेतावनी देगें और लोगों को जागरूक करेंगे.

'लव जिहाद के खिलाफ बने कानून'
इस दौरान मनीषा गर्ग ने कहा इस तरह की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं. एक विशेष धर्म के लोग अपना नाम बदलकर बच्चियों को बहला-फुसलाकर उनका उत्पीड़न करते हैं. यदि सरकार इनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी तो क्षत्रिय समाज को सड़क पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर आलम यही रहा तो वह जिहादियों को सबक सिखाना पड़ेगा.

'वल्लभगढ़ के लव जिहादियों को फांसी हो'
करणी सेना की रश्मि सिंह ने कहा कि हमें अपनी बच्चियों को आत्मा रक्षा के लिए जूडो कराटे एवं मार्शल आर्ट जैसी योग क्रियाओं को सिखाना होगा. जिससे कि वह समय आने पर अपना बचाव कर सकें. कैंडल मार्च के समय लव जिहाद के दोषियों को फांसी दो के नारे लगाये गये. इस दौरान हरियाणा की निकिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. लोगों ने हरियाणा की पीड़िता के लिए न्याय दिये जाने की मांग की. रश्मि सिंह ने कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे लड़कियों को सुरक्षा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details