अलीगढ़:जनपद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने संयुक्त रूप से वल्लभगढ़ में निकिता तोमर की लव जिहाद के कारण की गई हत्या के विरोध जताया. इस दौरान निकिता की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को महाराणा प्रताप पार्क में एक कैंडल मार्च का आयोजन भी किया गया. इस दौरान लोगों ने लव जिहाद के दोषियों को फांसी और बिटिया के परिवार को न्याय देने के लिये आवाज उठाई. कैंडल मार्च में दो मिनट का मौन रखकर बिटिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
लव जिहाद के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने का ऐलान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाअध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हरियाणा की सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर एक महीने के अंदर दोषियों को फांसी देनी चाहिए. सीसीटीवी फुटेज में सभी सबूत पुलिस के पास मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और अलीगढ़ की वीरांगना इकाई लव जिहाद को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर किसी भी धर्म के लोग नाम बदलकर लड़कियों से शादी करने का झांसा देकर गलत काम करते हैं. वह ऐसे लोगों को चेतावनी देगें और लोगों को जागरूक करेंगे.