अलीगढ़:अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल ऋषि शर्मा की पत्नी की देर रात तबीयत बिगड़ने से मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. ऋषि शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा जवा क्षेत्र की पूर्व ब्लाक प्रमुख थी. शराब कांड प्रकरण के मुकदमे में रेनू जिला कारागार में बंद थी और बीमारी से जूझ रही थी. रेनू को जल्द जमानत मिलने वाली थी. इसके लिए हाई कोर्ट ने भी रेनू शर्मा की अर्जी मंजूर की थी, लेकिन देर रात तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें जेल से जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. जिसे लेकर परिजनों ने देर रात अस्पताल में हंगामा किया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि जमानत होने पर भी रेनू शर्मा को रिहा नहीं किया गया. जहरीली शराब कांड में मई के महीने में मौत का सिलसिला शुरू हुआ था. जिसके बाद अलीगढ़ क्षेत्र के कई इलाकों में 125 से अधिक लोगों की मौत का मामला सामने आया था. इस शराब कांड को लेकर के खैर, लोधा, गभाना, जवा, महुआ खेड़ा क्वारसी पिसावा आदि स्थानों पर 34 मुकदमे दर्ज किए गए थे. थाना जवा क्षेत्र में शराब माफिया ऋषि शर्मा, मुनीश शर्मा के साथ ही रेनू शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.