अलीगढ़: दादों थाना क्षेत्र और छर्रा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक युवक ने पेड़ से लटक कर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दादों थाना क्षेत्र के अटा गांव निवासी नरेन्द्र का रविवार को पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अलीगढ़: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत - dead body of man hanging on mango tree
अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना क्षेत्र और दादों थाना क्षेत्र के बॉर्डर के पास आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ में लटका मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. गांव वालों के मुताबिक युवक का उसकी पत्नि के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मृतक युवक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले जनपद कासगंज के गांव ढोलना निवासी क्रांति के साथ हुई थी. मृतक का तीन माह का बेटा भी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटनास्थल के आसपास मौजूद बच्चों ने इस घटना की जानकारी दी. बच्चों ने बताया कि वहां पर भूत है. सूचना पर हम लोग भाग कर आए तो देखा कि युवक का शव लटका हुआ था.
-पन्नालाल, स्थानीय व्यक्ति
एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था. बॉडी को वहां से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था और ऐसा लग रहा है कि उसी बात को लेकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
-मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए