अलीगढ़: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार से लापता बच्चे का जंगल में निर्वस्त्र अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ मिला है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस के साथ फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल करने में जुट गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. परिजन कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जाता रहे हैं. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
यह है मामला
दरअसल, पूरा मामला थाना अतरौली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गुरुवार देर शाम एक बच्चा लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लोगों से पूछताछ भी की. खेतो पर देखा लेकिन वह कही भी नहीं मिला. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों पर गए तो उन्हें एक बच्चे का शव आम के बाग में अर्धनग्न अवस्था में मिला. परिजनों ने कुकर्म के बाद बच्चे हत्या की आशंका जताई है. घटना की जानकारी जैसे पुलिस को दी गई तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना स्थल की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.