अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र एए हामिद का शव उसके कमरे में पड़ा मिला. हामिद विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में रहता था. मृतक छात्र इराक का रहने वाला बताया जा रहा है. पिछले ढाई वर्षों से वह विनस अपार्टमेंट में किराए का रूम लेकर शोध की पढ़ाई कर रहा था. पड़ोस में रह रहे लोगों ने पहले उसका दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले में जांच की बात कही.
सिविल लाइन इलाके में स्थित विनस अपार्टमेंट में एएमयू से पीएचडी कर रहे एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव कमरे के अंदर से बरामद हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय एए हामिद नाम का युवक इराक देश का निवासी बताया गया है. एए हामिद एएमयू से जियोग्राफी से पीएचडी कर रहा था. हामिद का शव विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव पर कुछ जगह सूजन बताई गई.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 71वें गणतंत्र दिवस की परेड में स्वच्छ भारत का दिया गया संदेश
हामिद के पड़ोसी युवक शादाब इकबाल ने बताया कि वह अपने काम के लिए जा रहा था, उसी समय एक महिला जो उसे खाना खिलाती है वह उसका दरवाजा पीट रही थी, जो कि खुल नहीं रहा था. शादाब ने बताया कि हामिद की तबीयत खराब थी, इसलिए वह भी उसे देखने के लिए चला गया. दोनों ने दरवाजा खटखटाने के बाद खिड़की पीटना शुरू किया. शादाब ने बताया कि मामला विदेश से जुड़े होने की वजह से उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो हामिद एकदम इस तरीके से लेटा हुआ था, जैसे कि इनके साथ बीमारी जैसा मैटर हो गया है.
इसे भी पढ़ें-राजपथ पर यूपी की झांकी ने दिया एकता का संदेश, काशी संग दिखा देवा शरीफ का नजारा
घटना को लेकर सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि एए हामिद जो इराक देश का रहने वाले हैं. यहां एएमयू में पीएचडी कर रहे थे, उनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. यह पिछले ढाई वर्षों से विनस टावर में किराए के मकान में रह रहे थे. आज सुबह यह अपने कमरे में मृत पाए गए हैं. पड़ोसी बता रहे हैं कि यह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और इनके दोनों पैरों में सूजन आई हुई थी. शनिवार शाम को इनको धूप में बैठा देखा गया था.