उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: रक्षाबंधन के दिन से गायब युवक का शव पेड़ से लटका मिला - अलीगढ़ में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

यूपी के अलीगढ़ में रक्षाबंधन के दिन घर से गायब हुए युवक का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.

etv bahrat
परिजन.

By

Published : Aug 12, 2020, 5:22 AM IST

अलीगढ़:जिले में रक्षाबंधन के दिन घर से गायब हुए युवक का शव जंगल में मिला. शव मिलने के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.

घटना इगलास थाना क्षेत्र की है. पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक थाना इगलास क्षेत्र के गांव असरोई का रहने वाला था, जिसका नाम राहुल था. घर वालों के अनुसार बीते 3 अगस्त की सुबह राहुल घर से निकला था. देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने आस-पास और रिश्तेदारी में काफी पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद 7 अगस्त को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि जिस खेत में लाश मिली थी, उस खेत के मालिक ने जानकारी दी कि उनके खेत में पेड़ से एक शव लटका हुआ है. काफी दिन होने से शव पूरी तरीके से क्षत-विक्षत हो गया था. कपड़ों से उसकी पहचान हुई. वहीं गमछे से फांसी लगाई गई थी. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details