उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः आधी रात धान के खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - अलीगढ़ का इगलास थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आधी रात को धान के खेत में एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आधी रात धान के खेत में मिला युवक शव, हत्या की आशंका.

By

Published : Sep 5, 2019, 5:37 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना इगलास क्षेत्र के नगलाजार गांव में बुधवार रात धान के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जानकारी के मुताबिक मृतक पवन कुमार अपने गांव में हुई एक हत्या के आरोप में छह महीने पहले ही बेल पर छूटकर आया था.

खेत में मिला युवक का शव.

मृतक युवक के ताऊ फौरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा पवन कुमार शाम को घर से निकला था, उसका शव धान के खेत में मिला है, जिसके गले में फांसी की रस्सी का निशान है. साथ ही बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी. करीब रात के 11-12 बजे पुलिस आई और पूछताछ के लिये उनको चौकी ले गई.

इसे भी पढ़ेंः- अलीगढ़: पूर्व सपा विधायक की गाड़ी को थाने भेजने पर हुआ हंगामा

इगलास थाना क्षेत्र में पवन कुमार पुत्र ओमवीर हस्तपुर चौकी क्षेत्र का शव धान के खेत में मिला है. मृतक के गले में रस्सी का निशान है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी परिवारीजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस इसमें सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद जो विधिक कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details