अलीगढ़: जनपद में आवारा कुत्तों ने एक बार फिर ददर्नाक घटना को अंजाम दे दिया. यहां कुत्तों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ओपीडी गेट के सामने पार्क के अंदर मृत पड़े दो नवजात बच्चों को अपना निवाला बनाया और पार्क में घसीटते हुए ले गए. आरोप है कि जेएन मेडिकल कॉलेज की प्रशासनिक टीम सहित मृतक बच्चों के परिवार ने बारिश होने के चलते मेडिकल कॉलेज के पार्क में कपड़ों में लपेट कर बच्चों के शव फेंक दिए थे. वहींं, सिविल लाइन पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आवारा कुत्तों के द्वारा दो मृत नवजात शिशुओं को पार्क के अंदर अपना निवाला बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आरोप है कि थाना गभाना इलाके के एक गांव निवासी महिला मीरा देवी द्वारा 6 माह के दो मासूम बच्चों को जन्म दिया गया था. इसमें एक लड़का और एक लड़की थी. दोनों की मौत हो गई. इसके बाद मेडिकल कॉलेज टीम ने दोनों मृत नवजात बच्चों को बुजुर्ग महिला शीला देवी को सौंप दिया था. बच्चों के परिवार के लोग बारिश होने के चलते दोनों नवजात मृतक बच्चों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के सामने बने पार्क में कपड़े में लपेट कर फेंक गए. मृत बच्चों पर कुत्तों की नजर पड़ी और वे उन्हें खींचकर ले गए और अपना निवाला बना लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.