उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हे ने मांगी कार तो दुल्हन ने तोड़ दिया रिश्ता, मुकदमा दर्ज - अलीगढ़ में दहेज मांग

अलीगढ़ में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. शादी से एक दिन पहले दुल्हे ने दहेज में कार की मांग (car in dowry) की. इससे नाराज होकर दुल्हन ने रिश्ता तोड़ दिया. दूल्हा पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 6:55 PM IST

अलीगढ़: जिले में दहेजलोभी दूल्हे के खिलाफ दुल्हन ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. शादी से एक दिन पहले ही दूल्हे पक्ष ने दहेज में कार की मांग रख दी और बारात लाने से इनकार कर दिया. वहीं, दुल्हन ने भी सख्त फैसला लेते हुए शादी से मना कर दिया और थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराया.

घटना थाना टप्पल के नूरपुर इलाके की है. नूरपुर की रहने वाली रेशमा खातून की शादी रविवार को गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा के गांव नगला भावला के मोहम्मद आमिर के साथ तय हुई थी. सगाई की सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं. वहीं, रविवार को रेशमा खातून की बारात आनी थी. शादी के कार्ड सभी रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को वितरित हो चुके थे. रेशमा के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी थी. शादी की पूरी तैयारी हो गई थी. हलवाई भी दावत की तैयारी कर चुके थे. वहीं, शादी से एक दिन पहले दूल्हा पक्ष मोहम्मद आमिर और उसके परिजनों ने स्विफ्ट डिजायर कार और ढाई लाख रुपये नकद दहेज की मांग रख दी.

इसे भी पढ़े-शादी से पहले दूल्हे ने मांगे 50 लाख रुपये, दुल्हन ने दर्ज कराया मुकदमा, बोली- मेरे साथ धोखा हुआ

दुल्हन के पिता जुम्मन खान ने बताया कि पहले ही दूल्हे पक्ष को ढाई लाख रुपये दे चुके हैं और अब दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार देने का सामर्थ्य नहीं है. रेशमा के पिता ने बताया कि दहेजलोभी लोग दहेज की मांग करके अपमानित और बेइज्जत कर रहे हैं. वहीं, दुल्हन ने दहेज की मांग को लेकर शादी का रिश्ता तोड़ दिया. रेशमा ने दहेजलोभी दूल्हे और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कराया.

थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि दहेज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें दूल्हा मोहम्मद आमिर, पिता यामीन, मां गुलजार सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, रेशमा का निकाह टूटने से घर में मायूसी छा गई. लेकिन रेशमा की शादी बिना दहेज के ही दूसरी जगह तय कर दी गई है. रेशमा की शादी जेवर के रहने वाले जीशान से हो रही है.

यह भी पढ़े-दहेज की बलि चढ़ी एक विवाहिता, दहेज में कार न मिलने पर ससुरालीजन ने गला दबाकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details