उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने से रोकने पर बेटी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पिता फरार - Daughter murdered stopping drinking alcohol

अलीगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Etv Bharat
अलीगढ़ में बेटी की हत्या

By

Published : Nov 16, 2022, 6:48 AM IST

अलीगढ़: जिले के थाना मडराक क्षेत्र के आबूपुर इलाके में पिता ने मंगलवार देर रात बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. इस मामले में मृतका के मामा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि थाना मडराक क्षेत्र के आबूपुर इलाके का रहने वाला शैलेंद्र कुमार शराब पीने का आदी है. शराब पीने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया. इस बीच शैलेंद्र पत्नी से मारपीट करने लगा. तभी 18 वर्षीय बेटी शालिनी बीच बचाव करने आई.

इसे भी पढ़े-गोंडा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, भाभी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

इस दौरान पिता ने बेटी को तमंचे से गोली मार दी. गोली बेटी के सीने में जाकर लगी. बेटी शालिनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद शैलेंद्र फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है

यह भी पढे़-लिफ्ट की डक्ट में मिला लापता कारपेंटर का शव, बिल्डर पर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details