उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः वृद्धा पेंशन बनवाने के बहाने बेटी ने बुजुर्ग मां से कराया घर का बैनामा - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ जिले में बेटी ने वृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर अपनी बुजुर्ग मां से बैनामे के कागजों पर साइन करवा कर घर का बैनामा करवा लिया. बताया जाता है कि पीड़िता की पांच बेटियां हैं. इनमें से सबसे छोटी बेटी ने इस फर्जी काम को अंजाम दिया है. वहीं मामले की जानकारी होने पर बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामला दर्ज करवाया.

बेटी ने किया घर पर फर्जी बैनामा
बेटी ने किया घर पर फर्जी बैनामा

By

Published : Sep 16, 2020, 7:43 PM IST

अलीगढ़: बेटी ने वृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर अपनी बुजुर्ग मां से बैनामे के कागजों पर साइन करवा कर घर की जमीन अपने नाम करवा ली. पीड़िता की पांच बेटियों में से सबसे छोटी बेटी ने अपनी मां को धोखा दिया है. वहीं बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. एसएसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, बुधवार को थाना देहली गेट क्षेत्र के गूलर रोड पर गली नंबर-7 न्यू अशोक नगर इलाके में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुसुमलता लिखित शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. बुजुर्ग महिला का आरोप है उनकी बेटी सोनिया ने मेरा मकान धोखे से अपने नाम लिखवा लिया है. मुझसे कहती है घर से निकल जा अब तेरा कोई मतलब नहीं है. मुझे धोखे से यह कह कर ले गई कि बुढ़ापे की वृद्धा पेंशन बनवाऊंगी पैसे मिला करेंगे. सारे कागज लेकर मुझे बुला कर ले गई, फिर साइन करवा लिया.

पीड़िता ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं. साथ ही एक लड़का दीपक है. उनका लड़का बाहर मेरठ में काम करता था. बुजुर्ग पीड़ित महिला के बेटे दीपक ने बताया मेरी माता जी घर में अकेली रहती हैं. मैं एक साल से मेरठ में जॉब करता था. लॉकडाउन के दौरान जब मेरी नौकरी छूट गई तो मैंने मम्मी को फोन किया कि मैं आ रहा हूं, तो मम्मी खुश होकर अपनी बेटियों को बताने लगी कि बेटा आ रहा है. छोटी वाली मेरी बहन है सोनिया अग्रवाल उसने कहा कि भैया तू यहां पर मत आना यह मकान मम्मी ने मेरे नाम कर दिया है. मैंने पूछा किस तरह किया है तो बोली मम्मी ने अपनी मर्जी से किया है. फिर मैंने मम्मी से पूछा तो बताया मुझे विधवा पेंशन बनवाने के लिए बुला कर ले गई थी और धोखे से मकान अपने नाम कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details