अलीगढ़: जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव में हुए दलित किशोरी हत्याकांड के मामले में एसएसपी अलीगढ़ मुनिराज जी ने पुलिस ऑफिस पर प्रेसवार्ता में बताया किशोरी की हत्या गला दबाकर की गई थी और उसके चेहरे व शरीर पर आधा दर्जन से अधिक चोट के निशान हैं. हत्या करके शव को खींचकर घटनास्थल से कुछ दूरी पर डाला गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म होने की पुष्टि नहीं हुई है, दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड सुरक्षित कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है.
किशोरी का कराया गया पोस्टमार्टम
दरअसल, आपको बता दें अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में मिले किशोरी के शव का सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद किशोरी का शव पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सुरक्षा घेरे में सासनी गेट थाना क्षेत्र के जयगंज स्थित पैतृक घर के लिए रवाना कर दिया गया.
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय पुलिस ऑफिस पर प्रेसवार्ता कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी देते हुए एसएसपी मुनिराज ने बताया कि एक गांव में युवती का शव मिला था. उसको तुरंत कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है. इसमें धारा 302, 376 व पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की मृत्यु का कारण पता चला है कि उसकी गला और मुंह दबाने से मृत्यु हुई है. जिसकी वजह से उसकी सांस रुक गई और उसके शरीर में कई तरह की छोटी-छोटी चोटें है.
इसे भी पढ़ें-किशोरी हत्या मामला: सांसद मुनकाद अली ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
उन्होंने बताया कि डेड बॉडी को एक जगह से दूसरी जगह खींच ले जाने की चोट दिखाई पड़ रही है. उसकी गर्दन पर गला दबाने के निशान है और डॉक्टर ने लिखा है इंटर पार्ट में कोई क्लियर कट इंजरी नहीं है फिर भी दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड सुरक्षित कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है. वहीं घटना के समय कितने लोग मौजूद थे, इस पर एसएसपी मुनिराज ने बताया अभी उसके बारे में हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते ,यह तो मुलजिम गिरफ्तार होने के बाद ही पता चलेगा.