अलीगढ़ : पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी वोट को लेकर गांव में कहर ढा रहे हैं. सोमवार को ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दलित प्रधान के जीतने पर दूसरा पक्ष हमलावर हो गया और लाठी-डंडों, फरसे से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया. इससे पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है. घटना थाना टप्पल के आदमपुर गांव की है.
दलित प्रधान की समर्थकों सहित पिटाई. घायलों को पहले टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वोट नहीं देने पर बने जान के दुश्मन
दरअसल, आदमपुर गांव में प्रधानी के पद पर प्रेमचंद के जीतने से हारे हुए पक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. प्रेमचंद का समर्थन गांव के कुछ लोगों ने किया था. वहीं हारे हुए पक्ष ने प्रेमचंद्र का समर्थन करने वालों की वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए घर में घुस कर पिटाई कर दी. उन्होंने जीते हुए प्रधान प्रत्याशी प्रेमचंद्र को भी नहीं छोड़ा. हारे हुए प्रधान पक्ष के सोनू आदि ने देर रात जीते हुए प्रधान प्रेमचंद्र व समर्थकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें :प्रधान प्रत्याशी ने बैलेट बॉक्स लूट पीठासीन अधिकारी को पीटा, FIR दर्ज
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना में घायल अमीचंद्र ने बताया कि हारे हुए पक्ष को वोट नहीं देने पर हमला कर दिया गया. उन्होंने बताया कि करीब 40 लोगों ने घर में घुस कर पिटाई करते हुए कहा कि वोट क्यों नहीं दिया. घायल विष्णु ने बताया कि घर पहुंच कर रोटी खा रहा था. तभी घर में घुस कर उन्होंने अचानक हमला कर दिया. विष्णु ने बताया कि प्रधानी चुनाव में सोनू समर्थक वोट मांगने आये थे. लेकिन वोट नहीं देने पर हमारी जान के दुश्मन बन गए हैं. पीड़ित पक्ष ने थाना टप्पल में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है. वहीं टप्पल थाने की पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.