अलीगढ़: जनपद के थाना पाली मुकीमपुर (Police Station Pali Mukimpur) के एक गांव में 8 साल की दलित किशोरी (dalit girl raped) को जंगल में ले जाकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया गया है. घटना की जानकारी लगते ही बसपा के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग ककी. वहीं, थाना पाली मुकीमपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, किशोरी स्कूल में इंटरवेल के समय अचानक स्कूल के बाहर चली गई. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने मासूम को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन जैसे-तैसे किशोरी रोते-रोते अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया, जिसे सुन परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने आरोपी विद्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.