उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh News : दलित किशोरी का घर के अंदर मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - अलीगढ़ में दुष्कर्म के बाद हत्या

अलीगढ़ जिले में एक दलित किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने किशोरी के कुछ गलत करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
अतरौली थाना थाना

By

Published : Feb 26, 2023, 3:10 PM IST

अलीगढ़ःअतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दलित किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने युवती के साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

किशोरी की उम्र करीब 16 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घर के लोग आलू खोदने के लिए खेत में गए थे और किशोरी घर में अकेली थी. वहीं, वापस लौटने पर किशोरी का घर में शव मिला. परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ कुछ गलत काम हुआ है, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों ने कुछ समय पहले गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था, जिसमें पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद में आरोपियों की जमानत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घर में लड़की को अकेली देखकर बदतमीजी की गई.

परिजनों ने बताया कि कि घर के अंदर कुछ सामान भी टूटा और बिखरा पड़ा हुआ मिला है. हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अतरौली क्षेत्रधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग होना पाया गया है. उन्होंने बताया कि 2021 में कुछ लोगों से विवाद था, जिसमें चार्ज सीट लगाई गई थी और घटना को लेकर जांच की जा रही है.

पढ़ेंः Murder in Gorakhpur: संपत्ति के लिए दूसरी पत्नी ने पति और 2 बच्चों को चाकू से गाेदकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details