अलीगढ़ःअतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को दलित किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने युवती के साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
किशोरी की उम्र करीब 16 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घर के लोग आलू खोदने के लिए खेत में गए थे और किशोरी घर में अकेली थी. वहीं, वापस लौटने पर किशोरी का घर में शव मिला. परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ कुछ गलत काम हुआ है, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों ने कुछ समय पहले गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था, जिसमें पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद में आरोपियों की जमानत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घर में लड़की को अकेली देखकर बदतमीजी की गई.