अलीगढ़: अलीगढ़ में बन्ना देवी क्षेत्र में स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर हुआ विवाद (Neelkantheshwar temple land dispute) थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल मंदिर ट्रस्ट एक तरफ जमीन अपनी बताकर बाउंड्री वाल का निर्माण कर रहा है. वही दूसरी तरफ दलित समुदाय के लोग अपनी जमीन बता रहे हैं. जिसको लेकर के इलाके में तनाव बढ़ गया है. शुक्रवार शाम को दलित समाज के लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध मार्च (Dalit community protest march against BJP) निकाला. दलित समुदाय के लोगों ने हाथों में इस्लाम धर्म अपनाने के पोस्टर लिए थे. दलित समाज की नाराजगी को लेकर क्षेत्र तनाव बना हुआ है. फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
इस मामले में स्थानीय निवासी ललित कुमार ने बताया कि मंदिर के बाहर स्थित जमीन जाटव समाज की है और इसके आसपास जाटव समाज की आबादी है. पिछले 100 सालों से यहां दलित समुदाय के लोग रहते आ रहे है. कुछ भू माफियाओं ने फर्जी ट्रस्ट बनाकर प्रशासन को गुमराह किया है और मंदिर की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे हैं.