उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दबंगों ने घायल युवक को अस्पताल में जमकर पीटा, देखें वीडियो

यूपी के अलीगढ़ में इलाज कराने आए घायल युवक की दबंगों ने अस्पताल में घुसकर जमकर पिटाई कर दी. डॉक्टरों के कहने पर पुलिस ने बीच-बचाव किया. इस मारपीट की घटना कैमरे में कैद हो गई.

अस्पताल में मारपीट

By

Published : Aug 7, 2019, 3:47 AM IST

Updated : Aug 7, 2019, 8:04 AM IST

अलीगढ़: जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र की नई बस्ती कॉलोनी में सोमवार को बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि बाइक सवार युवक को दबंग अपने घर खींचकर ले गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना.
  • आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के दौरान बाइक सवार युवक अर्जुन का मोबाइल लूट लिया और घर से भगा दिया.
  • आनन-फानन में घायल अर्जुन इलाज के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचा.
  • इस दौरान पीछे से कार सवार कई लोग हॉस्पिटल के इमरजेंसी में पहुंच गए.
  • यहां दबंगों ने इलाज करा रहे अर्जुन के साथ जमकर मारपीट की.
  • ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया.

वहीं इस पूरे मामले में एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र में एक युवक स्कूटी पर जा रहे था. स्कूटी किसी को लग गई, जिसके बाद दो पक्षों में हाथापाई हो गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को अलग-अलग कर दिया है. दूसरा पक्ष हॉस्पिटल पहुंच गया. दोनों पक्षों में से अभी तक किसी की तहरीर नहीं आई है. यदि कोई तहरीर देता है तो जिन धाराओं में अपराध बनता है, उसमें अपराध पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

.

Last Updated : Aug 7, 2019, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details