अलीगढ़: जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र की नई बस्ती कॉलोनी में सोमवार को बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि बाइक सवार युवक को दबंग अपने घर खींचकर ले गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
- आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के दौरान बाइक सवार युवक अर्जुन का मोबाइल लूट लिया और घर से भगा दिया.
- आनन-फानन में घायल अर्जुन इलाज के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचा.
- इस दौरान पीछे से कार सवार कई लोग हॉस्पिटल के इमरजेंसी में पहुंच गए.
- यहां दबंगों ने इलाज करा रहे अर्जुन के साथ जमकर मारपीट की.
- ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया.