उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, टीचर हुए बेहोश - मिड डे मील

अलीगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई विद्यालय में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

प्राथमिक विद्यालय जवां
प्राथमिक विद्यालय जवां

By

Published : Mar 28, 2023, 3:29 PM IST

अलीगढ़ः जिले के जवां थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट होकर आग लग गई. इस घटना से स्टाफ के लोग बेहोश हो गए. मिड डे मील में बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था. हालांकि घटना के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. वहीं, जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है.

बता दें कि प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील विद्यालय की रसोईं में तैयार किया जाता है, जिससे विद्यालय में छात्रों को स्वच्छ एवं ताजा भोजन मिल सके. मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय जवां में रसोई में मिड डे मील बनाया जा रहा था, तभी अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. आग की खबर सुनते ही विद्यालय के स्टाफ अध्यापिकाओं में दहशत फैल गई और कुछ अध्यापिका इसकी चपेट में आकर बेहोश हो गईं. बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग पर काबू पाया गया. आग से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं आई है. घटना पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं.

खंड विकास अधिकारी दीप्ति गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विद्यालय में अधिकारियों को भेजकर जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है. हालांकि अनुमान लगया जा रहा है कि सिलेंडर में रेगुलेटर लगाते समय सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ, जिसकी वजह से सिलेंडर में आग लग गई. लेकिन गनीमत रही है कि विद्यालय में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

पढ़ेंः लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में लगी आग, रसोइया की जलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details