अलीगढ़ः जिले के जवां थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मिड डे मील बनाते समय गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट होकर आग लग गई. इस घटना से स्टाफ के लोग बेहोश हो गए. मिड डे मील में बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था. हालांकि घटना के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. वहीं, जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है.
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील विद्यालय की रसोईं में तैयार किया जाता है, जिससे विद्यालय में छात्रों को स्वच्छ एवं ताजा भोजन मिल सके. मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय जवां में रसोई में मिड डे मील बनाया जा रहा था, तभी अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. आग की खबर सुनते ही विद्यालय के स्टाफ अध्यापिकाओं में दहशत फैल गई और कुछ अध्यापिका इसकी चपेट में आकर बेहोश हो गईं. बताया जा रहा है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग पर काबू पाया गया. आग से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं आई है. घटना पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं.