अलीगढ़: जिले में साइबर क्राइम की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मेरठ के एक कॉल सेंटर में बैठकर चलाए जा रहे साइबर ठगी गिरोह के सरगना को साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह सरगना बिहार के एक युवक की मदद से पूरा नेटवर्क चला रहा था. लॉकडाउन काल में एक अकाउंट में ही 18 लाख रुपये का लेन-देन उजागर हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त योगेश कुमार मेरठ के थाना कंकरखेड़ा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके की रहने वाली बीना सागर ने 6 नवंबर 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें आरोप था उनसे क्रेडिट कार्ड के विषय में जानकारी कर उनके खाते 1.10 लाख रुपये पार कर दिए हैं. जिसकी जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस को आईसीआईसीआई का एक बैक अकाउंट गाजियाबाद इंदिरापुरम में संचालित प्रेसा फूड एंड कैटरर्स फर्म के नाम से सामने आया.