अलीगढ़ःक्वार्सी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर में एक दुकानदार को अपने रुपये मांगना महंगा पड़ गया. उधार के रुपये मांगने पर आरोपी दुकानदार पर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. दुकानदार ने जब इसका विरोध किया, तो वह वहां से चला गया. इसके कुछ देर बाद आरोपी वापस लौटा और उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. गोली सीधे दुकानदार के जांघ में जा लगी और वह घालय होकर गिर गया. वहीं, गोली की अवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तरफी मच गई. घायल को घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, क्वार्सी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी शाकिब पुत्र अब्दुल अजीज की अपने घर पर ही किराने की दुकान है. पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले के एक युवक के ऊपर उसके 700 रुपये उधार थे. महीनों से युवक उधार के रुपये नहीं चुका रहा था और जब भी वह रुपये मांगता तो वह टाल देता था. मंगलवार देर रात को जब वह अपनी दुकान पर बैठा था, तो आरोपी फिर दुकान पर आ गया. इस बार भी पीड़ित ने आरोपी से अपने उधार के रुपये मांगे, इस बार आरोपी भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. पीड़ित ने भी इसका विरोध किया और उसके समर्थन में इलाके के लोग भी आ गए. इसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया.