अलीगढ़: जीआरपी ने चलती ट्रेनों में लेडीज बैग, कीमती मोबाइल आदि चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से लेडीज बैग और 4 लाख 60 हजार रुपये की ज्वैलरी बरामद की है. इसे आरोपी ने चलती हुई ट्रेन में खिड़की से झपट्टा मारकर चुरा लिया था. पुलिस ने हरियाणा के पलवल से शातिर को गिरफ्तार किया है.
ट्रेन के अंदर से महिलाओं के पर्स पार करता था
हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली वंदना शादी समारोह में शामिल होकर 9 मई को जौनपुर से अपने रिश्तेदार के यहां से कैफियत एक्सप्रेस गाड़ी से पुरानी दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. वह कैफियत एक्सप्रेस की कोच संख्या S - 2 के सीट नंबर 42 पर यात्रा कर रही थीं. इस यात्रा के दौरान ट्रेन जब अलीगढ़ के आउटर पर सुबह रफ्तार धीमी हुई, तभी वंदना का जेवरात से भरा पर्स अज्ञात चोर द्वारा बाहर से खिड़की के अंदर हाथ डालकर चुरा लिया गया. लेडीज पर्स में लाखों के गहने थे. घटना के बाद पीड़िता ने सोनीपत पहुंचकर जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं 19 मई को अलीगढ़ जीआरपी में घटना की सूचना दी गई.
पीड़िता को शातिर अपराधियों का एल्बम दिखाया
इस संबंध में जीआरपी अलीगढ़ ने भी मामला दर्ज कर सर्विलांस सहित तीन लोगों की टीम गठित की. वहीं शातिर अपराधियों की फोटो एल्बम पीड़िता वंदना को दिखाई गई. शातिर अपराधियों के एल्बम देखने पर 3 शातिर अपराधियों पर संदेह जाहिर किया. वही वंदना द्वारा बताए गए तीन शातिर लुटेरों पर सर्विलांस और मुखबिर ने जांच शुरू की. इस घटना में बबलू उर्फ नवाब की लोकेशन घटना वाले दिन अलीगढ़ घटनास्थल पर मिली. वहीं बबलू घटना करने के बाद पलवल भाग गया था. जीआरपी की टेक्निकल सर्विलांस टीम और मुखबिर की मदद से शुक्रवार को बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया. बबलू दिल्ली भागने की फिराक में था. इस दौरान बबलू से लेडीज पर्स मैं मौजूद लाखों की ज्वैलरी व मोबाइल बरामद किया गया.