अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र की रामघाट रोड पर मंगलवार देर रात कुछ लोगों के मामूली कहासुनी और रंगबाजी को लेकर दो युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. दोनों का उपचार जारी है. एक युवक वरिष्ठ पत्रकार का बेटा और दूसरा मिठाई करोबारी का बेटा है. वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
एएमयू के पूर्व छात्र सहित दो लोगों पर फायरिंग करने के आरोप में युवक प्रियांशु और उसके एक साथी विशाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दोनों से पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. इस घटना में लापरवाही बरतने पर थाना क्वारसी के प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल और चौकी इंचार्ज सेंटर प्वाइंट दारोगा नकुल चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. रामघाट रोड के चौकी इंचार्ज पवन कुमार को निलंबित किया गया है.