उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में आरएसएस नगर कार्यवाह को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - अलीगढ़ में आरएसएस नगर कार्यवाह को मारी गोली

अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह को शुक्रवार देर रात बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद बाइक और बैग लूटकर भाग गए. नगर कार्यवाह की हालत गंभीर है.

आरएसएस नगर कार्यवाह को मारी गोली
आरएसएस नगर कार्यवाह को मारी गोली

By

Published : Dec 17, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 11:51 AM IST

अलीगढ़:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नवनीत को शुक्रवार देर रात गोली मारकर बदमाशों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया. नवनीत की हालत गंभीर है. उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. शहर से दुकान बंदकर जाते समय बोलेरो सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घायल को देखने के लिए मेडिकल कॉलेज में आरएसएस और भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तीन टीमें गठित की हैं. मामला थाना मडराक क्षेत्र के मुकुंदपुर का है.

मुकुंदपुर गांव के पास देर रात आरएसएस के नगर कार्यवाह नवनीत को कार सवार लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद नवनीत ने भागकर जान बचाई. गोली नवनीत की पीठ में लगकर रीड की हड्डी में फंसी है. नवनीत बाइक से घर लौट रहे थे. उनके पास बैग भी था. बदमाश बाइक और बैग लूट ले गए.

यह भी पढ़ें:पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने सिपाही को मारी गोली, इलाके में दहशत

हालांकि, पुलिस घटना के पीछे रंजिश की भी जांच कर रही है. देर रात एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. नवनीत पेट एनिमल्स का काम करते हैं और सासनी गेट क्षेत्र हाथरस अड्डे पर माही पेट शॉप के नाम से दुकान है. नवनीत मथुरा क्षेत्र में आरएसएस के नगर कार्यवाह भी हैं.

Last Updated : Dec 17, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details