उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - अलीगढ़ में बदमाशों ने की लूटपाट

अलीगढ़ जिले में बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की. बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर घटना को अंजाम दिया.

जानकारी देते पीड़ित व्यापारी सचिन अग्रवाल.
जानकारी देते पीड़ित व्यापारी सचिन अग्रवाल.

By

Published : Nov 13, 2020, 5:43 PM IST

अलीगढ़: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है. गुरुवार देर शाम को व्यापारी के परिजनों को बदमाशों ने बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लूटपाट की. बदमाशों ने 20 लाख रुपये की मांग की और मांग न पूरी होने पर महिलाओं के जेवर लूट लिए. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने परिजनों से मारपीट भी की. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना जिले के थाना टप्पल इलाके के जट्टारी कस्बे की है.



लूटपाट करने वाले बदमाश का नाम दीपक बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया है. वह कपड़ा व्यापारी सचिन अग्रवाल के घर में घुस आया और परिजनों को बंधक बनाने के बाद उनके साथ मारपीट की. साथ ही 20 लाख रुपये की मांग की. वहीं पीड़ित का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाने का प्रयास किया गया. पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई.

बदमाश व्यापारी की पत्नी के सोने के कड़े, सोने की अंगूठी सहित लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं घटना की जानकारी होने पर भाजपा विधायक अनूप बाल्मीकि और सांसद सतीश गौतम पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. थाना प्रभारी टप्पल आशीष सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details