अलीगढ़:बन्नादेवी थाना क्षेत्र के भीकमपुर हाईवे पुलिया के पास देर रात वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दैरान घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार बदमाश पिछले दिनों आरटीओ ऑफिस के बाहर हुए गोलीकांड में शामिल था.
अलीगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार - police encounter news in hindi
अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि घायल बदमाश पिछले दिनों आरटीओ ऑफिस के बाहर हुए गोलीकांड में शामिल था.
दरअसल, बन्नादेवी थाना प्रभारी शुक्रवार देर रात भीकमपुर हाईवे पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस बीच गभाना की तरफ से बाइक से आते एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक रोकने की बजाय मुड़कर भागने लगा. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसी बीच पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें युवक के पैर में गोली लग गई.
RTO ऑफिस गोलीकांड में शामिल था बदमाश
बन्नादेवी थाना प्रभारी धीरेंद्र मोहन ने बताया कि मामले की जानकारी पर फॉरेंसिक टीम और उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस टीम को तमंचा, कारतूस और एक बाइक मिली है. पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक टेढ़ा पुत्र राजकुमार निवासी गांव सिधौली थाना गांधी पार्क बताया है. पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि पिछले दिनों आरटीओ ऑफिस के बाहर हुए गोलीकांड में वह शामिल था और उसमें फायरिंग की थी. इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस बदमाश दीपक का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.