उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लूट में वांछित 20 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार - इनामी बदमाश

दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे बदमाश अदनान को अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पर अलीगढ़ में 20 हजार रुपये का इनाम था.

सीओ अनिल समानिया

By

Published : Apr 25, 2019, 8:32 AM IST

अलीगढ़: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर सैयद नगर में दबिश के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश अदनान गोल्डन गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अदनान दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई लूट में वांछित था. दिल्ली पुलिस की टीम अदनान गोल्डन की तलाश में अलीगढ़ आई थी.

दरअसल, दिल्ली के थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बीते पांच मार्च को रिहाना नाम की महिला से लूट की घटना को अदनान ने बदमाश जुबेर के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस दौरान जुबेर ने अपने साथी अदनान के साथ बाइक सवार दंपति से हथियारों के बल पर एक लाख 35 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली थी. दिल्ली पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्रित करने पर अलीगढ़ के थाना बरला के गांव नोसा निवासी जुबेर का नाम प्रकाश में आया.

जानकारी देते सीओ अनिल समानिया

दिल्ली पुलिस ने जुबेर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. 18 अप्रैल को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की पुलिस ने जुबेर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में जुबेर ने अपने साथी का नाम अदनान बताया. दिल्ली पुलिस बदमाश अदनान गोल्डन की तलाश में बुधवार को अलीगढ़ आई थी. दिल्ली पुलिस की टीम को अदनान की लोकेशन सर सैयद नगर में मिली थी. थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ मिलकर यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मकान में दबिश दी तो बदमाश अदनान गोल्डन ने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया.

इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अदनान के पैर पर गोली लग गई. गोली लगने के बाद वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अदनान गोल्डन के पास से तमंचा, कारतूस व लूट की बाइक बरामद हुई है. वहीं अदनान के कमरे में मौजूद युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गए बदमाश अदनान पर अलीगढ में भी 20 हजार रुपये का इनाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details