उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसे में घायल होकर तड़प रहा था युवक, नहीं पहुंची एंबुलेंस, मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम - अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे हादसा

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर (Youngman died in an accident in Aligarh) एक बोलेरो ने युवक को रौंद दिया. इससे युवक तड़पने लगा. लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया.

अलीगढ़ में हादसे के बाद जाम.
अलीगढ़ में हादसे के बाद जाम.

By

Published : Jul 9, 2023, 10:32 PM IST

अलीगढ़ :आर्मी का टेस्ट देकर लौट रहे 21 वर्षीय युवक को रविवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर थाना टप्पल के घंघौली गांव के पास बोलेरो ने रौंद दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा. हादसे की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई. इसके बावजूद कोई नहीं पहुंचा. इस बीच युवक की मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई.

आर्मी का टेस्ट देकर लौट रहा था युवक :युवक के परिवार के सोनू चौधरी ने बताया कि टप्पल क्षेत्र के घंघौली के रहने वाले कन्हैया लाल के पांच बेटे और दो बेटियां हैं. इसमें एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है. कन्हैया लाल टप्पल में साइकिल की दुकान चलाते हैं. उनका तीसरे नंबर का बेटा 21 साल का रामवीर आगरा में आर्मी का टेस्ट देकर बाइक से लौट रहा था. इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर टप्पल के घंघौली गांव के पास अपने गांव की तरफ जाने वाले रोड पर मुड़ते समय बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. वह रोड पर तड़पने लगा. मौके पर भीड़ जुट गई.

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, चालकों की मौके पर मौत

न एंबुलेंस पहुंची न पुलिस :सोनू चौधरी ने बताया कि लोगों ने मौके से ही 112 नंबर पर सूचना दी, एंबुलेंस को भी जानकारी दी. इसके बावजूद कोई नहीं पहुंचा. इस बीच रामवीर की मौत हो गई. मौके पर परिजन भी पहुंच गए. घंघौली गांव के ग्रामीणों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया. इससे वाहनों की कतार लग गई. इस दौरान बारिश भी हो रही थी. देरी से पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया. हादसे के बाद से बोलेरो चालक फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने पावर हाउस पर जड़ा ताला, किसान ने की आत्महत्या करने की कोशिश

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details