अलीगढ़ :आर्मी का टेस्ट देकर लौट रहे 21 वर्षीय युवक को रविवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर थाना टप्पल के घंघौली गांव के पास बोलेरो ने रौंद दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा. हादसे की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी गई. इसके बावजूद कोई नहीं पहुंचा. इस बीच युवक की मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई.
आर्मी का टेस्ट देकर लौट रहा था युवक :युवक के परिवार के सोनू चौधरी ने बताया कि टप्पल क्षेत्र के घंघौली के रहने वाले कन्हैया लाल के पांच बेटे और दो बेटियां हैं. इसमें एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है. कन्हैया लाल टप्पल में साइकिल की दुकान चलाते हैं. उनका तीसरे नंबर का बेटा 21 साल का रामवीर आगरा में आर्मी का टेस्ट देकर बाइक से लौट रहा था. इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर टप्पल के घंघौली गांव के पास अपने गांव की तरफ जाने वाले रोड पर मुड़ते समय बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. वह रोड पर तड़पने लगा. मौके पर भीड़ जुट गई.