अलीगढ़: घर में क्लेश के चलते भाभी ने पांच साल के देवर की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. वहीं, जब देवर की खोजबीन हुई तो शव कुएं में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र के बारा नदी इलाके की है. आरोप है कि पांच महीने पहले सात साल की ननद की भी गला दबाकर हत्या कर दी थी. लेकिन, उस समय परिवार के लोग समझ नहीं पाए थे और शव को दफन कर दिया था.
एक साल पहले मरियम (22) की शादी शिवम से हुई थी. शिवम पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा है. शिवम दो भाई और तीन बहने हैं. शिवम मजदूरी करके गुजर-बसर करता है. वहीं, सबसे छोटा भाई जिसका नाम बादल (5) है, साथ में ही रहता था. शिवम अपने माता-पिता के साथ कारखाने में काम करने चला जाता था. घर पर बादल और बहन रह जाती थी. मरियम घर पर ही रहती थी.
बादल और उसकी बहन गुरुवार को बाहर खेल रहे थे. इस दौरान मरियम बादल को घर के अंदर बुलाकर ले गई और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बादल के शव को बोरी में डाल दिया. वहीं, बाहर खेल रहे बच्चों से बोरी में कूड़ा कहकर कुएं में डलवा दिया. इस बीच बादल के नहीं मिलने पर बहन खोजबीन करने लगी. गांव में हर तरफ बादल को खोजा गया. लेकिन, बादल कहीं नहीं मिला. फिर बहन कुएं में देखने गई. जहां बोरी से हाथ बाहर निकला था. उसने परिजन और पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी दी. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई.