अलीगढ़ः शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 6 लाख रुपये कीमती का हार नहीं देने पर पत्नी अपने पति पर ही आपा खो बैठी. पत्नी नें मृतक अतीक अहमद का नाम लेते हुए पति पर डंडों और बेलन से हमला बोल दिया. इस हमले में पति का हाथ और पैर फैक्चर हो गया. पीड़ित पति को उसके परिजनों ने अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा ठाकुर गली में वाजिद खान अपने पत्नी इकरा के साथ रहता है. वाजिद ने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई 2022 को बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र के कस्बा डिबाई निवासी इकरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसका निकाह सम्पन्न हुआ था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक बेटे को भी जन्म दिया.
पुलिस में दर्ज कराया था मुकदमा
वाजिद का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी किसी न किसी बात को लेकर उसके ऊपर हावी रहती है. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता है. जिसकी शिकायत उसने थाने से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से कर चुका है. पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाए जाने के बाद उसने थाना सासनी गेट पर अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की जानकारी उसके ससुरालजनों को हुई तो पत्नी के मायके लोग उसके घर पहुंच गए और यहां थाने में दर्ज मुकदमें में सुलह समझौता कराया. इसके बाद उसकी पत्नी उसके साथ घर चली आई. थाने पर पति-पत्नी के बीच हुए सुलह समझौता होने के बाद वह अपनी पत्नी को किराए के मकान में लेकर रह रहा था.