अलीगढ़: अलीगढ़ में सीजीएसटी कार्यालय पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार (CBI arrested CGST Superintendent in Aligarh) किया है. यह लोग नोटिस निस्तारण के नाम पर रिश्वत लेने का काम करते थे. इस मामले में एटा के निवासी राकेश कुमार पांडे ने 4 अक्टूबर को सीबीआई में शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया था कि सीजीएसटी के अलीगढ़ लाल डिग्गी कार्यालय से जारी नोटिस का निस्तारण करने के नाम पर सीजीएसटी अधीक्षक किरण पाल सिंह ने 30 हज़ार रुपये रिश्वत (Corruption in UP) मांगी थी. उनके सहयोगी निरीक्षक रोहित वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार और सहायक संचित चौहान ने धमकी दी थी, कि अगर रुपये नहीं दिए तो फाइल लखनऊ भेज दी जाएगी.
हालांकि बाद में 25 हज़ार रुपये में बात तय हुआ. यूपी के अलीगढ़ में भ्रष्टाचार के इस मामले में राकेश कुमार की शिकायत पर सीबीआई गाजियाबाद यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और अधीक्षक केपी सिंह को राकेश कुमार पांडे से रिश्वत के 25 हज़ार रुपये लेते हुए रंगे हाथ ऑफिस से गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को सीबीआई की टीम अलीगढ़ में लाल डिग्गी स्थित कार्यालय पहुंची थी. इस दौरान कार्यालय में केपी सिंह, रोहित, प्रदीप, संचित भी मौजूद थे. सीबीआई ने भ्रष्टाचार में शामिल इन लोगों के साक्ष्य एकत्र किये. सीबीआई की टीम शुक्रवार को देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही. सीबीआई की टीम चारों आरोपियों के घर भी गई. जहां साक्ष्य संकलित किया. अलीगढ़ में सीजीएसटी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार आरोपियों के स्थाई मकान हैं.