उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा पैदा होने की दवाई देने के बहाने तांत्रिक ने महिला के साथ किया रेप, पति को भेज दिया था घर - Tantrik raped woman in Aligarh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला के साथ तांत्रिक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 5:23 PM IST

अलीगढ़ःजिले में एक तांत्रिक द्वारा महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल परीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

जानकारी के मुताबिक हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला ने गुरुवार को एक महिला ने तांत्रिक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. पीड़िता के पति ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के बच्चे नहीं हो रहे थे. शादी को लगभग 11 साल हो चुके हैं. 11 दिसंबर को एक जानने वाले ने बताया कि एटा चुंगी निवासी कमल बच्चा होने की दवाई देता है. इसके बाद हम दोनों पति-पत्नी कमल के पास दवा लेने के लिए चार दिन पहले कमल के पास पहुंचे. यहां कमल ने बताया कि दवा खाते वक्त कोई देखेगा नहीं. इसके बाद तांत्रिक कमल उसकी बीवी को ताला नगरी क्षेत्र में एकांत जगह पर ले गया. जहां पत्नी को दवा देकर उसके साथ बलात्कार किया. वारदात के अगले दिन पत्नी ने यह घटना घर पर आकर बताई. पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अतरौली CO मोहम्म्द अकमल खान ने बताया कि एक दुष्कर्म से संबंधित मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र में आया है. एक महिला द्वारा बताया गया है कि उसके कोई संतान नहीं थी और इस संबंध में उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया. इस पर तांत्रिक ने उसे अकेले में बुलाकर दुष्कर्म किया. इस बात की सूचना महिला ने अपने पति को दी. पति ने इसकी सूचना थाने पर आकर पुलिस को दी. इस पर तत्काल थाना हरदुआगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details