उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Aligarh Model Rape Case : आरोपी सपा नेता कौशल दिवाकर ने कोर्ट में किया सरेंडर, मॉडल पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:31 PM IST

अलीगढ़ में मॉडल से दुष्कर्म मामले (Aligarh Model Rape Case) में सपा नेता कौशल दिवाकर (SP leader Kaushal Diwakar) ने आज कोर्ट में सरेंडर किया. सपा नेता काफी समय से फरार चल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता उन्हें फंसाने का काम कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़: जिले में मॉडल से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी नेता कौशल दिवाकर ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. दुष्कर्म के मुकदमे में कौशल दिवाकर लंबे समय से फरार चल रहे थे. वहीं, कौशल दिवाकर के घर की पुलिस ने कुर्की का नोटिस भी चस्पा कर दिया था. इसके बाद आज न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया.

कौशल दिवाकर ने बताया कि 23 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी समय जमानत के लिए कोर्ट की शरण में गए थे. लगातार न्यायालय में एप्लीकेशन लगाई थी. लेकिन, पुलिस की कार्य प्रणाली ठीक नहीं थी. सपा नेता कौशल दिवाकर ने सिविल लाइन क्षेत्राधिकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस उठाने के लिए घर पहुंच गई. तीन दिन पहले मेरे घर की कुर्की कर ली गई. जबकि, 19 सितंबर को सरेंडर एप्लीकेशन डाल दी. उसके बाद भी लगातार उत्पीड़न कर रही है.

मॉडल द्वारा लगाए गए आरोप को कौशल दिवाकर ने निराधार बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करें. पुलिस सीडीआर निकाले और जिस घटना का वह जिक्र कर रही है कि फरवरी में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई और 20 अप्रैल को दुष्कर्म हुआ. कौशल दिवाकर ने कहा कि पुलिस इससे पहले की सीडीआर निकाले. जबकि, मॉडल 2021 से रिलेशनशिप में थी. कौशल दिवाकर ने बताया कि हम लिव इन रिलेशन में मुंबई में रह रहे थे. अप्रैल में बर्थडे मनाया गया. तब भी हम साथ में थे. उनके भाई की शादी में शामिल हुआ था. पारिवारिक संबंध थे. आना-जाना था. उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाया गया है, वह पूर्ण रूप से फर्जी है.

पैसे के लेन-देन को लेकर किया ब्लैकमेल

उन्होंने कहा कि मॉडल ने जो आरोप लगाया है, वह पैसे के लेनदेन को लेकर लगाया है. कौशल ने बताया कि उनके मॉडल पर पैसे थे. बताया कि मॉडल की बहन के सामने समझौता भी हुआ था. इसमें साढे़ छह लाख रुपये मॉडल को देने थे. 15 जून तक का इनके पास समय था. लेकिन, इन्होंने पैसे नहीं दिए और लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी.

जान से मारने की मिल रही है धमकी

सपा नेता कौशल दिवाकर ने बताया कि मॉडल तरह-तरह से प्रताड़ित कर रही है. मॉडल तेजाब फिकवाने के झूठे आरोप लगवा रही है. कभी फैसले की बात करती है तो कभी मरवाने की बात करती है. कौशल दिवाकर ने बताया कि उन्हें मारने की धमकी दी जा रही है. परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है.

मॉडल को पता था मैं शादीशुदा हूं

सपा नेता ने बताया कि शादी को लेकर मॉडल को पता था कि वे शादी शुदा हैं. पत्नी उनके साथ नहीं रह रही है. यह भी उसको पता था. मॉडल के घर वालों को पता था कि दोस्त नहीं है. रिलेशनशिप में है. कौशल ने बताया कि वे कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं. मॉडल ने उत्पीड़न करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

कॉल डिटेल निकालने पर सच्चाई पता चल जाएगी

सपा नेता कौशल दिवाकर ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के पहले और बाद की पुलिस वाट्सएप कॉल डिटेल निकालेगी तो सब सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ बड़े अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायक भी इस मामले में उन्हें फंसाने में लगे हैं. सपा नेता ने बताया कि उन्होंने पुलिस के सामने अपना पक्ष लिखित रूप में रखा. लेकिन, पुलिस ने उसकी कोई जांच नहीं की. पुलिस का रवैया केवल कौशल दिवाकर को बर्बाद करना है. भाजपा के नेता भी अपने आकाओं को खुश करने के लिए मोहरा बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने कैदियों के लिए तय की गई मजदूरी पर जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details