अलीगढ़: जिले में भाजपा के युवा नेता को घर से बुलाकर बुधवार देर रात गोली मार दी गई. गंभीर हालत में भाजपा नेता को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता को फोन कर रहनुमा गार्डन के पास बुलाया गया. उसके बाद घेरकर उन्हें गोली मार दी गई. घटना थाना कोतवाली के रहनुमा गार्डन की है. पुलिस जांच में जुटी है.
देर रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जयगंज मंडल के महामंत्री तनवीर अहमद को घर से फोनकर बुलाया गया. हाजी अनवार, महमूद अब्बासी और हाशिम ने बिजली घर के करीब रहनुमा गार्डन पर बुलाया था. तनवीर अहमद सैफी के पहुंचने पर तीनों ने घेर लिया. इसमें हाशिम ने फायरिंग कर दी. तनवीर अहमद ने बचने की कोशिश की. लेकिन, गोली पैर में जा लगी. इस दौरान उनके भाई ने शोर शराबा मचा दिया, जिससे लोगों की भीड़ एकत्र होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. गोली मारने वाले का नाम हाशिम है.