अलीगढ़ : जिले के टप्पल इलाके में एक युवक रविवार की देर रात प्रेमिका के घर में घुस गया. इसके बाद प्रेमिका के कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कमरे में प्रेमिका का बेटा भी था. घर की महिला ने यह नजारा देखकर शोर मचा दिया. इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस पर युवक ने पिस्टल के बल पर बच्चे को बंधक बना लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवक को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन वह मान नहीं रहा था. करीब चार घंटे के ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रात दो बजे कमरे में घुसा युवक :मामला टप्पल इलाके के एक गांव का है. इलाके का युवक हिमालय रविवार की रात दो बजे एक ग्रामीण के मकान में जीने के रास्ते घुस गया. दरोगा राजेश कुमार ने बताया कि कमरे में ग्रामीण की बहू अपनी चाची और बच्चे के साथ सो रही थी. रात में विवाहिता की चाची पानी लेने के लिए कमरे से बाहर निकली तो हिमालय कमरे में दाखिल हो गया. इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. विवाहिता की चाची पानी लेकर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद देख उन्होंने शोर मचा दिया. घर के सभी लोगों के जगने के साथ भीड़ जुट गई. इस पर हिमालय ने खुद को घिरा देखकर पिस्टल के बल पर कमरे में सो रहे प्रेमिका के बेटे को बंधक बना लिया.