उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी कार की ट्रक से टक्कर, 3 की मौत, 3 लोग घायल, बालाजी दर्शन कर लौट रहे थे - car and truck collision in aligarh

अलीगढ़ सड़क हादसे में कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

अलीगढ़
अलीगढ़

By

Published : Aug 13, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 10:52 PM IST

अलीगढ़: जनपद में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार और एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाने इलाके के रहने वाले रुपेश शर्मा अपनी कार लेकर परिवार के 6 लोगों के साथ बालाजी दर्शन करने के लिए गए थे. मंदिर में दर्शन कर वह अपने घर अहमदगढ़ लौट रहे थे. उनकी कार अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर थाना जवां इलाके के नगोला के पास पहुंची थी. इसी दौरान एक सिलेंडर से भरे ट्रक में कार की सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में रुपेश शर्मा, उनके छोटे भाई योगेश शर्मा और उकनी पत्नी रितु शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक रुपेश शर्मा की पत्नी, उनकी पुत्री निशी शर्मा और पुत्र लक्ष्य शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

थाना प्रभारी सिव्या गोयल ने बताया कि अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर एक ट्रक और कार में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें- Unnao Road Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, 7 श्रद्धालु घायल

यह भी पढ़ें- बरेली में कार और टेंपो की भिड़ंत, हादसे में 11 लोग घायल

Last Updated : Aug 13, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details