अलीगढ़:जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी के पिता पर ही रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. किशोरी के प्रेग्नेंट होने पर चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया है. तीन-चार महीने पहले भी पिता पर किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. यह घटना थाना गभाना के एक गांव की है.
गभाना क्षेत्र के एक गांव में पिता पर 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इससे किशोरी गर्भवती हो गई. वहीं, पीड़िता के चाचा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि तीन-चार महीने पहले भी नशे की हालत में बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. साथ ही उसे धमकाया भी था. किशोरी अपने पिता के साथ अकेले घर पर रह रही है. उसकी मां की 10 साल पहले मौत हो चुकी है. एक भाई अलग दूसरे कमरे में रहता है और एक भाई दिल्ली में रहता है. ऐसे में किशोरी पिता के डर से चुप रही.