उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भ में पल रहे बच्चे को नाजायज बता पत्नी की कर दी हत्या, थाने पहुंच कर किया आत्मसमर्पण - aligarh pregnant woman murder case

अलीगढ़ में एक आरोपी ने शक के चक्कर में अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या (Pregnant Woman Murder In Aligarh) कर दी. इसके बाद उसने थाने में जाकर पुलिस वालों को सारी कहानी बताई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 9:47 PM IST

अलीगढ़ में पति ने की पत्नी की हत्या

अलीगढ़: थाना टप्पल कस्बे में गुरुवार को पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गर्भवती पत्नी के मोबाइल पर बात करने से पति नाराज था. वहीं, गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी दूसरे का बताया. इसी शक के अंदेशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी थाना टप्पल पहुंचा और पुलिस को पत्नी की हत्या का वाक्या बताया. आरोपी की कहानी सुनने के बाद थाना टप्पल पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए. मृतका सात माह की गर्भवती थी. वहीं, पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष से पूछताछ की.

टप्पल कस्बे के जैन मंदिर गली में रहने वाले सादिक की शादी सात महीने पहले फरीदाबाद की रहने वाली गुलफ्शा से हुई थी. शादी के बाद कुछ वक्त तक तो सब ठीक था. लेकिन, कुछ दिनों के बाद से ही गुलफ्शा को टार्चर किया जाने लगा. बताया जा रहा है कि गुलफ्शा मोबाइल पर किसी युवक से बात करती थी. पति सादिक ने गुलफ्शा को मोबाइल पर बात करने से रोका था. लेकिन, गुलफ्शा मोबाइल पर युवक से बात करने से खुद को रोक नहीं पाई. इस बीच गुलफ्शा के गर्भवती होने की बात सामने आई. पति गुलफ्शा पर शक करने लगा.

पति सादिक को लगा कि गुलफ्शा के गर्भ में उसका बच्चा नहीं हैं. गुरुवार को गुलफ्शा पति को कंबल देने के लिए दूसरी मंजिल पर गई थी. इसी दौरान सादिक ने अपना आपा खो दिया और गुलफ्शा का गला दबाकर हत्या कर दी. कमरा अंदर से बंद था. जब परिजन दूसरी तरफ से कमरे में पहुंचे तो गुलफ्शा बेड पर मृत पड़ी थी. गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी सादिक खुद थाने पहुंच गया और थाना टप्पल पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे में बेड पर गुलफ्शा मृत पड़ी थी. सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई. वहीं, भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके से आरोपी सादिक के परिवार वाले भी फरार हो गए.

मृतका की बहन मुनीशा ने बताया कि अप्रैल में गुलफ्शा की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपी सादिक उसकी बहन को आए दिन परेशान करता था. कुछ दिन पहले भी बड़े बुजुर्गों ने मध्यस्तता करते हुए सादिक को समझाया था और मामले का निस्तारण किया था. इसके बाद गुरुवार को मौका लगने पर उसने बहन को ऊपर वाले कमरे में बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में थाना टप्पल पुलिस प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार है.

यह भी पढ़ें:IIT BHU में छेड़छाड़ : छात्रों का उग्र प्रदर्शन, प्रियंका गांधी का ट्वीट - पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में वारदात, धिक्कार है

यह भी पढ़ें:बरेली में अधेड़ ने मंदबुद्धि किशोरी से किया रेप, ग्रामीणों ने मुंह काला करके पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details