अलीगढ़ःजिले केथाना कोतवाली क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद मोहल्ले में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. युवती ने कहा मुझे हिन्दू लड़का पसंद है और हिंदू लड़के के साथ ही सात फेरे लूंगी. इस दौरान वो मोहल्लों वालों से बहस करती हुई भी दिखी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने ले गई.
बताया जा रहा है कि मुस्लिम लड़की अपने बहन के घर आई थी. यहीं पर उसने अपने हिंदू प्रेमी को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान दोनों को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया और अभद्रता शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोग दोनों का वीडियो बनाने लगे और कहने लगे कि तुम्हारी ये वीडियो सोशल मीडिया पर पड़ेगी. इसके बाद मुस्लिम युवती गुस्सा होकर लोगों का जवाब देने लगी. उसने अपने प्रेमी को लोगों से बचाया और कहा कि यह मेरा यार है. मुझे हिंदू लड़का पसंद है. और मैं हिंदू लड़के से शादी करूंगी.'