उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से मकान गिरने से मां-बेटी की मौत, दो बच्चियों को मलबे से निकाला गया - अलीगढ़ में बारिश से मकान गिरा

अलीगढ़ में रविवार को बारिश के कारण एक मकान गिर गया. इसमें मां-बेटी सहित चार लोग दब गए. मां-बेटी की मलबे में दबने से मौत हो गई. वहीं, दो बच्चियों को निकाल लिया गया.

अलीगढ़
अलीगढ़

By

Published : Jul 10, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 9:06 AM IST

भारी बारिश से मकान गिरने से मां-बेटी की मौत

अलीगढ़: जिले में भारी बारिश के चलते मकान गिरने से मां-बेटी सहित 4 लोग दब गए. इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चों के दबे होने की सूचना पर रेसक्यू अभियान चलाया गया. इसमें दो बच्चियों को निकाल लिया गया. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर गली नंबर 5 की है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में नालों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे नींव में पानी जाने से मकानों को खतरा बना रहता है.

रविवार को दिन भर बारिश होती रही. इसके चलते महफूज नगर में एक मकान ढह गया. भारी बारिश के चलते इलाके में पानी भी भर गया था. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से घरों के बेसमेंट में पानी भर गया. वहीं रिजवान के मकान में भी बेसमेंट में पानी भर गया. पानी नहीं निकलने से और भारी बारिश से मकान ठह गया. इसमें मां-बेटी सहित चार लोग लोग गए. स्थानीय लोगों ने पहुंच कर रेसक्यू अभियान चलाया. मौके पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच गए. एक महिला को मलबे से निकालकर जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजा गया. लेकिन, महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन लोगों के दबे होने की सूचना पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इसमें दो बच्चों जोया और सनम को निकाला गया. इसके बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया. वहीं, एक और बच्ची की मलबे में दबने से मौत हो गई.

परिवार से ताल्लुक रखने वाले अल्तमस ने बताया कि बारिश के चलते मकान गिर गया. इसमें 4 लोग दब गए. महिला की मौत हो गई. वहीं, तीन बच्चे दबे थे. दो को निकाल लिया गया. बाद में एक और बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने और बेसमेंट में पानी भरने से मकान जमीन में धंस गया. इससे छत ढह गई. मां-बेटी सहित चार लोग दब गए. स्थानीय निवासी रईस ने बताया कि नालियां चोक हैं. बारिश का पानी नहीं निकल पाता है, जिससे पानी मकान में बेसमेंट में जाता है. रिजवान के मकान का बेसमेंट बारिश के पानी से फुल हो गया. बेसमेंट की दीवार गिरने से छत गिर गई. इसमें बिवो खाना बना रही थी. इनके साथ बच्चे भी थे. छत गिरने से दब गए. इसमें महिला की मौत हो गई.

रईस ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते घटना हुई. नाला साफ नहीं किया जाता, जिससे घरों में पानी भरता है. स्थानीय निवासी साबिर ने बताया कि बारिश का पानी घर में घुस गया, जिससे मकान गिर गया. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस और नमग निगम द्वारा तत्काल रेस्क्यू और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी की तरफ से बताया गया है कि घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के संबंध में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि बारिश के चलते जल भराव हुआ, जिससे मकान गिर गया. मौके पर फायर ब्रिगेड, नगर निगम और पुलिस के लोग राहत बचाव में जुटे हैं. घटना में डेढ़ साल की बच्ची अमीना और 25 साल की मां की मौत हो गई. एडीएम सिटी ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवार को सहायत राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ें :बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी से बढ़ा यमुना का जलस्तर, हिंडन नदी में फंसी बस

Last Updated : Jul 10, 2023, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details