अलीगढ़:थाना क्वार्सी के नगला पटवारी इलाके में रिटायर्ड फौजी के घर डकैतों ने धावा बोल दिया. आधी रात को घर में सेंध लगाकर घुसे बदमाश 15 लाख रुपए की ज्वैलरी और करीब दो लाख की नगद लूट ले गए. बदमाशों ने रिटार्यड फौजी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर मारपीट भी की. घायल होने पर रिटायर्ड फौजी और पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड फौजी आबिद अपनी पत्नी के साथ सोमवार की रात घर में सो रहे थे. सोमवार और मंगलवार की देर रात बदमाशों ने सेंध लगाकर घर में घुस गए. रिटायर्ड फौजी के भाई राशिद ने बताया कि बदमाश बदमाश घर की छत को काटने के बाद सीढियों से घर में दाखिल हुए. इसके बाद भाई आबिद और भाभी को गन प्वाइंट पर ले लिया, विरोध करने पर दोनों पीटा है. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई है. इसके बाद लगभग 30 तोला सोना और करीब दो लाख रुपये नगद लूट ले गये. वहीं घटना की सूचना पर थाना क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पीड़ित की तहरीर पर पांच अज्ञात डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बदमाशों ने गन प्वाइंट पर रिटायर्ड फौजी को बनाया बंधक, मारपीट कर 15 लाख की ज्वैलरी और 2 लाख रुपये लूटे - Robbery in Aligarh
अलीगढ़ में बदमाशों ने घर में घुसकर रिटायर्ड फौजी और उनकी पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की. इतना नहीं दोनों लोगों को मारपीट कर घायल भी कर दिया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 4, 2023, 4:24 PM IST
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को प्रोफेशनल तरीके से बदमाशों ने अंजाम दिया है. शायद पहले घर की रेकी की गई है. रिटायर्ड फौजी की तीन लड़कियां है, जो बाहर रहती हैं. रिटायर्ड फौजी और पत्नी घर पर अकेले रहते थे. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, एक लाख की नकदी बरामद