अलीगढ़:जिले के थाना बन्नादेवी इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ट्रैफिक सिपाही की मौत हो गई. सिपाही ड्यूटी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर आला अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही जोगिंदर सिंह गुरुवार ड्यूटी जाने के लिए सड़क किनारे ऑटो के इंतजार में खड़ा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.