मामले की जानकारी देते एसएसपी कला निधि नैथानी अलीगढ़: जिले के थाना गंगीरी क्षेत्र के में एक मंदिर के पुजारी की मौत से सनसनी फैल गई. बुजुर्ग पुजारी का शव मंदिर परिसर में स्थित उसके कमरे में मिला. पुजारी के बेटे ने पिता के हत्या की आशंका जताई है. उसने अज्ञात लोगों द्वारा हत्या किए जाने की बात कही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. मौके पर एसएसपी और फील्ड यूनिट ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, पुजारी रामदास (75) नौगवा इलाके में स्थित भोले बाबा के मंदिर में रहते थे. यहां वो 5 साल से मंदिर में पूजा अर्चना और देख-रेख करते थे. पुजारी रामदास का परिवार थाना दादों के नगला धीमर इलाके में रहता है. शनिवार को पुजारी का मंदिर परिसर में स्थित उनके कमरे में मिला. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पुलिस और पुजारी के परिजनों को दी गई.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुजारी के हत्या का आरोप लगाया है. पुजारी की मौत की सूचना पर पहुंचे एसएसपी कला निधि नैथानी और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस का कहना है कि पुजारी के कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला है. कुछ सामान चुराए जाने की भी आशंका जताई जा रही है.
सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदिर की देखरेख करने वाले पुजारी रामदास का शव पाया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है. घटना स्थल का फील्ड यूनिट ने मुआयना किया है. पुजारी के परिजन पास के ही गांव नगला धीमर में रहते हैं. पुजारी के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है. घटना को लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के जो कारण होंगे उसका पता लगाया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःपत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर नदी में फेंका, ढूंढने का करती रही नाटक