उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुल्हन के घर पहुंचने से पहले चोरी के मामले में दूल्हा गिरफ्तार, बड़े भाई से कराया गया निकाह - सीओ सर्जना सिंह

अलीगढ़ में शादी के दिन एक युवक को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया. हालांकि लड़की की शादी दूल्हे के बड़े भाई से करा दी गई है.

Q
Q

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:52 AM IST

सीओ सर्जना सिंह ने बताया.

अलीगढ़ःउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से एक अनोखा मामला सामने आया है. सोमवार को हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ इलाके के एक युवक को पुलिस ने शादी के दिन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद बाराती और घराती पक्ष के लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा के बड़े भाई से लड़की का निकाह कर दिया.

अलीगढ़ में शादी से पहले चोरी के मामले में दुल्हा गिरफ्तार.

शादी से पहले दुल्हा गिरफ्तार
हाथरस जनपद के सिकंद्राराऊ निवासी फैसल की शादी 11 सितंबर को अलीगढ़ शहर के रोरावार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में होनी थी. सोमवार को शादी की लगभग सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं. यहां देर शाम बारात हाथरस के सिकंद्राराऊ से अलीगढ़ के लिए निकली थी. जैसे ही बारात हाथरस की सीमा को क्रॉस करते हुए अलीगढ़ जिला के एटा मार्ग के टोल प्लाजा पर पहुंची. इसी दौरान पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया. इसके बाद पुलिस दूल्हे फैसल को पकड़ कर अकराबाद थाने ले गई. दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद थाने पर बारातियों का जमावड़ा लग गया, लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी रही.

दुल्हे के बड़े भाई से हुआ निकाह
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व अकराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर में एक शराब के ठेके का ताला तोड़कर 35 पेटी शराब के साथ ही अन्य सामान चोरी कर बदमाश फरार हो गए थे. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया था. पुलिस इस घटना का खुलासा करने में जुटी थी. वहीं, सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि शराब की दुकान में चोरी करने का आरोपी फैसल निवासी बड़ा मोहल्ला सिकंदराऊ हाथरस निकाह करने के लिए अलीगढ़ शहर के एक मोहल्ले में जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने अलीगढ़-एटा मार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास से कार में बैठे दूल्हे को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंच गई. दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद बाराती भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए. दूल्हे के परिजनों ने छोड़ने की गुहार करने लगे. बताया जा रहा है कि दूल्हे के बड़े भाई चांद मिंया से दुल्हन का निकाह करा दिया गया.

बरामद बाइक और फोन से हुई थी पहचान
बरला सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि थाना अकराबाद में आरोपी के ऊपर चोरी के मामले में अभियोग पंजीकृत हुए थे. उस मामले में पुलिस ने आरोपी फैसल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात वाले दिन आरोपी ने बाइक और फोन छोड़कर फरार हो गया था. इस आधार पर आरोपी की पहचान हुई थी. अभियुक्त की निशानदेही पर शराब चोरी की कुछ पेटियां और एक तमंचा भी बरामद किया गया है. इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ें- मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी दारोगा बनकर युवतियों को ठगने वाला 3 लोगों के साथ गिरफ्तार

यह भी पढे़ें- Meri Maati Mera Desh: बीजेपी विधायक आगे कुर्सी न मिलने पर हुए आगबबूला, अधिकारियों ने ऐसे मनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details