उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में लापता बालिका का शव पड़ोसी के स्टोर रूम में मिला, 3 भाई गिरफ्तार - Aligarh News

अलीगढ़ में लापता एक 7 वर्षीय बालिका का शव उसके पड़ोसी के मकान में मिलने (Girls body found at neighbors house in Aligarh) पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में 3 भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Aligarh 3 brothers arrested
Aligarh 3 brothers arrested

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:25 PM IST

एससपी ने बताया.

अलीगढ़: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक बालिका का शव पड़ोसी के मकान में मिलने पर हड़कंप मच गया. मृतक बालिका का परिवार किराए के मकान में रहता था. बालिका का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके से पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही 3 भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.



एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि थाना कोतवाली के तुर्कमान गेट इलाके से एक 7 साल की बालिका गायब है. उसके परिजन थाने में शिकायत लेकर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बालिका घर से पैसे लेकर सामान खरीदने निकली थी. वहीं, काफी देर तक बालिका घर नहीं पहुंची. इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता से छानबीन की. यहां पुलिस को पता चला कि बालिका पड़ोस के ही मकान में गई थी. जिस मकान में बालिका को जाना बताया गया था. वह मकान और पीड़ित के मकान की छत मिली हुई है. साथ ही दोनों एक ही समुदाय के हैं. मकान चेक करने पर बाथरूम नुमा कमरे के बगल में बने एक स्टोर रूम से बालिका मृत अवस्था में बरामद हुई. बालिका को तुरंत इलाज के लिए अलीगढ़ जिला अस्पताल में भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



एसएसपी ने बताया कि जिस घर में बालिका का शव पाया गया (Girls body found at neighbors house in Aligarh) है. उस घर के 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसएसपी ने बताया कि जानकारी के अनुसार बालिका की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा होगा. इसके बाद आरपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.



वार्ड 68 के पार्षद अब्दुल मुत्तलिक ने बताया कि बालिका सुबह से लापता थी. परिजनों की तहरीर पर सीसीटीवी फुटेज से पड़ोस के घर में बालिका के जाने का पता चला था. हालांकि पुलिस ने बालिका के गायब होने पर चंद ही घंटों में उसका खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में सुआलिन, रिजवान और अतीक समेत तीन भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्मम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.



यह भी पढ़ें- Raped Minor Girl: दरवाजा ठीक करने आए कारपेंटर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें- शोहदे से परेशान युवती के साथ दरोगा ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, आरोपी निलंबित

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details