अलीगढ़: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक बालिका का शव पड़ोसी के मकान में मिलने पर हड़कंप मच गया. मृतक बालिका का परिवार किराए के मकान में रहता था. बालिका का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके से पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही 3 भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि थाना कोतवाली के तुर्कमान गेट इलाके से एक 7 साल की बालिका गायब है. उसके परिजन थाने में शिकायत लेकर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बालिका घर से पैसे लेकर सामान खरीदने निकली थी. वहीं, काफी देर तक बालिका घर नहीं पहुंची. इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता से छानबीन की. यहां पुलिस को पता चला कि बालिका पड़ोस के ही मकान में गई थी. जिस मकान में बालिका को जाना बताया गया था. वह मकान और पीड़ित के मकान की छत मिली हुई है. साथ ही दोनों एक ही समुदाय के हैं. मकान चेक करने पर बाथरूम नुमा कमरे के बगल में बने एक स्टोर रूम से बालिका मृत अवस्था में बरामद हुई. बालिका को तुरंत इलाज के लिए अलीगढ़ जिला अस्पताल में भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.