अलीगढ़ :शहर के क्वार्सी इलाके में एक व्यक्ति की दुकान दबंगों ने कब्जा ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. व्यक्ति को अपनी बेटियों और बहनों की शादी करनी है. आमदनी का कोई जरिया न होने पर उसने अपने बेटे को बेचने का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में उसकी कई तस्वीरें पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.
मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के चंदनीया इलाके का है. पीड़ित संजय ने बताया कि वह 2 गज की पान की एक दुकान चलाता है. इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता है. उसकी तीन बेटियां और दो बहनें शादी के लायक हैं. उनकी शादी करनी है. कुछ दबंगों ने दुकान पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब उसके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है. ऐसे में वह बेटियों और बहनों की शादी के लिए अपने बेटे को बेचना चाहता है.
बता दें कि संजय, उसकी बेटियां और बहनों की कई तस्वीरें पोस्टर के साथ सामने आ चुकी हैं. पोस्टर पर लिखा है कि 'बेटियों की शादी के लिए बेटा बेचने को मजबूर बाप, रोजी रोटी का सवाल, बेटियों के हाथ पीले करने के लिए बेटा बेचने को मजबूर बाप'.