अलीगढ़: जिले के थाना चंडौस क्षेत्र में राम बारात के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. इसमें लाठी, डंडे और तलवार निकल आईं. वहीं, हिंदूवादी नेताओं ने थाना चंडौस का घेराव किया. मौके पर पहुंले पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और मामले को जारी रखने के लिए कहा. इसके बाद राम बारात अपने गंतव्य तक सकुशल पहुंची.
राम बारात संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि वह निर्धारित रूट पर राम बारात को लेकर आगे बढ़ रहे थे. तभी, दूसरे समुदाय के लोगों ने राम बारात का निर्धारित रूट दिखाने के लिए कहा. इसपर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. वहीं, दूसरी तरफ एक मस्जिद से कुछ असामाजिक तत्व निकले. जिन्होंने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया. इससे उसके सिर में चोट लगी और वह घायल हो कर नीचे गिर गया. इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे संयोजक विजय शर्मा से दूसरे समुदाय के लोगों ने हाथापाई की. वहीं, संयोजक का आरोप है कि यह सब घटना को देखकर पुलिस प्रशासन मौन खड़ा रहा. विवाद में विष्णु शर्मा का सिर फट गया और जय शर्मा, प्रवीन वाष्र्णेय, गणेश शर्मा घायल हुए हैं.
इस मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि राम बारात निकालने के समय दो पक्षों में रूट को लेकर विवाद हो गया था. इसपर मौके पर क्षेत्राधिकार खैर और एसडीएम खैर पहुंचे. दोनों पक्षों में विवाद को खत्म कराया और राम बारात को आगे के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को चोट लगी है. उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है. मौके पर पूर्ण शांति है.