अलीगढ़: अलीगढ़ में पांच माह के बच्चे की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई. इस पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि कंपाडर ने बच्चे को दवाओं की ओवरडोज दे दी, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया. परिजनों ने आरोपी डॉक्टर पर केस दर्ज कर क्लिनिक को सीज करने की मांग की. घटना थाना क्वार्सी के रामघाट रोड इलाके की है. बताया जा रहा है कि बच्चों को दस्त और बुखार आया था. डॉक्टर की गैर मौजूदगी में कंपाउडर ने बच्चे को दवा दी गई.
अलीगढ़ में देर रात डॉक्टर की गैर मौजूदगी में डॉ. वाई के द्विवेदी अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर के द्वारा दस्त व बुखार से पीड़ित एक बच्चे को दवाई देने से हालत बिगड़ गई. थोड़ी ही देर में बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि कंपाउंडर ने बच्चे को दवा की ओवरडोज दे दी जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया.
डॉक्टर की गैरमौजूदगी में कंपाउंडर ने बच्चे को लगाया इंजेक्शन, मौत, परिजनों का हंगामा - अलीगढ़ की खबरें
अलीगढ़ में पांच माह के बच्चे की मौत पर हंगामा हो गया. परिजनों ने कंपाउडर पर दवाओं की ओवरडोज देने का आरोप लगाया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 5, 2023, 7:45 AM IST
सूचना पर थाना क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहे बच्चे के परिवार के लोगों को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए शांत कराया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस मृतक बच्चे के परिवार के लोगों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
मृतक बच्चे के पिता लोकेश राजपूत ने बताया कि बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी. उसे दस्त हो रहे थे. डॉ. एके द्विवेदी अस्पताल में बच्चों को दिखाया. वहीं, शनिवार को दस्त बंद हो गया, लेकिन बच्चे को तेज बुखार आ गया. लोकेश ने बताया कि यहां कोई डॉक्टर नहीं थे. कंपाउंड ही दवा दे रहे थे. लोकेश ने बताया की दवा की ओवरडोज के चलते बच्चे की मौत हो गई.
वही, कंपाउंड सतीश ने बताया कि वह डॉक्टर ए के द्विवेदी अस्पताल में कंपाउंडर है. सतीश ने बताया कि 2 दिन से वह बाहर था और आज शाम को ही पेशेंट को देख रहा था. सतीश ने बताया कि वह बीयूएमएस है. बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. सतीश ने आज दवा देने से इनकार किया. वहीं, शुक्रवार को दवा देना स्वीकार किया. हंगामें को लेकर मौके में पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाकर शांत किया, वही, थाना क्वार्सी पुलिस प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवार को समझाकर वापस भेज दिया गया है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः एएमयू कैंपस में फायरिंग, छात्र के पैर में गोली लगने के बाद मचा हड़कंप
ये भी पढ़ेंः Watch: यूपी का गालीबाज दारोगा, गली में साइड नहीं मिलने पर 60 सेकेंड में 36 बार दी गाली