उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात में ईंट भट्ठे पर चौकादारी करने गया था शख्स, सुबह मिली खूनी से सनी लाश

यूपी के अलीगढ़ में लाठी-डंडों से पीटकर चौकीदार की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरला थाना क्षेत्र
बरला थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 3, 2023, 6:01 PM IST

अलीगढ़ः बरला थाना क्षेत्र के दतावली गांव में चौकीदार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, सोमवार सुबह जब चौकीदार घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की. तलाशी के दौरान चौकीदार का शव गांव के बाहर ईंट भट्ठे के पास मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरला थाना क्षेत्र के नौशर इलाके में रहने वाले मृतक इस्माइल खान के परिजनों ने बताया कि वह दतावली में बने ईंट भट्ठेकी चौकीदारी करता था. इस्माइल खान शाम 6 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक चौकीदारी कर घर पहुंचता था, लेकिन सोमवार को सुबह वह घर नहीं पहुंचा. घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. तलाश के दौरान इस्माइल भट्ठे से करीब 300 मीटर दूरी पर शव मिला. कुछ दूरी पर ही खून से सने लाठी-डंडे मिले. हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय ग्रामीण भी एकत्र हो गये.

मृतक के बेटे खिल्लर ने बताया कि उसके पिता के साथ भट्ठे पर ही किसी ने मारपीट की है. रात में भट्ठे की चौकीदारी के लिए जाते थे और सुबह सात बजे घर आ जाते थे, लेकिन सोमवार को सुबह घर नहीं पहुंचे. खिल्लर ने बताया कि वह भी दूसरे भट्ठे पर चौकीदारी कर सुबह घर पहुंचता है. पिता का शव भट्ठे से 300 मीटर की दूरी पर मिलने की सूचना मिली. हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया कि व्यक्ति का शव मिला है. हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं, मौके पर थाना पुलिस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची है. मृतक ईंट भट्ठे पर चौकीदारी का काम करता था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ेंः प्रधानपति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, चकरोड पर मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details