अलीगढ़:थाना कोतवाली में शुक्रवार को महिला को इंस्पेक्टर की पिस्टल से अचानक गोली चलने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अब इस मामले की जांच जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है. वहीं, घायल महिला इशरत निगार का जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. अभी तक आरोपी दारोगा मनोज शर्मा फरार है. पुलिस की तीन टीम आरोपी को पकड़ने में लगी हुई हैं.
बता दें कि शुक्रवार यामीन वाली गली निवासी इशरत निगार शुक्रवार को कोतवाली में हज यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट वेरिफेकशन के लिए आई थी. तभी अचानक दारोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से गोली चल गई और इशरत के सिर में जा लगी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. वीडियो में दिख रहा है कि बुर्का पहने महिला एक शख्स के साथ खड़ी है. कुछ देर बाद दरोगा अपने हाथ में ली डायरी को मेज पर रख देते हैं. इसी बीच एक अन्य पुलिस कर्मी उनके हाथ में पिस्टल थमा देता है. दरोगा पिस्टल का लीवर खींचते हैं, तभी गोली चल जाती है. गोली महिला के सिर के पीछे के हिस्से में लग जाती है और वह गिर जाती है.